Thursday, July 17, 2025

आदित्य मोदी ने सीए की परीक्षा में की सफलता अर्जित, चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 41 वां स्थान

Must Read

आदित्य मोदी ने सीए की परीक्षा में की सफलता अर्जित, चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 41 वां स्थान

कोरबा। वासन चाल कोरबा निवासी स्व. बजरंग प्रसाद मोदी (बंटू मोदी) के मेधावी सुपुत्र आदित्य मोदी ने प्रथम प्रयास में ही फाउंडेशन, इंटरमीडियट और अब फाइनल में 600 में से 424 अंक के साथ पूरे देश में 41वां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है
पिता के स्वर्गवास के बाद आदित्य मोदी ने कठिन परिस्थितियों में अपनी माता श्रीमती लक्ष्मी मोदी और बड़ी बहन आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर मुस्कान मोदी के साथ घर में ही रहकर सीए की तैयारियों के लिए कठिन परिश्रम किया और उन्हें इसमें सफलता मिल ही गई। उनकी सफलता पर उनके परिजनों समेत कई शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्वजल भविष्य की कामना की है। उन्होंंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के लोगों और गुरूजनों को दिया है। आदित्य मोदी द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 41 वां स्थान हासिल करने से मोदी परिवार में हर्ष व्याप्त है। आदित्य की सफलता पर उनकी बुआ ज्योति अग्रवाल रायपुर सहित मोदी परिवार ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Loading

Latest News

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा कोरबा। जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया,...

More Articles Like This