Thursday, January 22, 2026

आधुनिकीकरण कार्य को लेकर बिलासपुर मेमू रहेगी रद्द

Must Read

आधुनिकीकरण कार्य को लेकर बिलासपुर मेमू रहेगी रद्द

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा, इस कारण नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य 2 से 5 जुलाई तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी । कार्य को लेकर यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसमेें 2 सेे 5 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल, बिलासपुर एवं गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी रेल प्रशासन नेे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This