Wednesday, January 28, 2026

आबकारी मंत्री बनते ही लोगों में जागरूकता, कलेक्टर व एसपी को ग्रामीणों ने लिखा पत्र, चैनपुर को नशामुक्त आदर्श ग्राम घोषित करने की मांग

Must Read

आबकारी मंत्री बनते ही लोगों में जागरूकता, कलेक्टर व एसपी को ग्रामीणों ने लिखा पत्र, चैनपुर को नशामुक्त आदर्श ग्राम घोषित करने की मांग

कोरबा। ग्राम पंचायत चैनपुर में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ना तो यहां कोई शराब बनाता है और नहीं गांव में शराब पी जाती है। अब इस गांव को नशा मुक्त आदर्श ग्राम घोषित करने की मांग ग्रामीणों ने की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
गुरुवार को सैकड़ो की संख्या में ग्राम चैनपुर के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर में ग्रामसभा एवं नशा मुक्ति महिला समिति के सामूहिक प्रयास तथा ग्रामीणजनों की सहभागिता से शराबबंदी को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। गांव की महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और प्रतिनिधियों ने मिलकर ठोस पहल की है। जिसके परिणाम स्वरूण ग्राम चैनपुर में शराब का निर्माण, विक्रय एवं सेवन पूर्णतः बंद हो गया है। यह उपलब्धि ग्रामवासियों की एकता, सकारात्मक सोच और जागरूकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। अब ग्राम चैनपुर के लोगों ने संकल्प लिया है कि गांव को स्थायी रुप से नशा मुक्त आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध शराब निर्माण/ विक्रय की गतिविधि को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। ग्राम पंचायत एवं महिला समिति द्वारा ऐसे मामलों की सूचना तुरंत प्रशासन व पुलिस विभाग को दी जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देकर नशा मुक्ति का वातावरण मजबूत किया जाएगा। ग्राम चैनपुर आने वाले समय में सन्पूर्ण जिले के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगा। ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि ग्राम चैनपुर को नशा मुक्त आदर्श ग्राम के रूप में मान्यता प्रदान कर, इस अभियान को और सशक्त बनाने आवश्यक प्रशासनिक मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करें। ग्रामीणों ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि पुलिस व प्रशासन के सहयोग से ग्राम चैनपुर न केवल जिले में बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश में एक प्रेरणास्रोत के रूप में स्थापित होगा।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This