Friday, January 23, 2026

आरक्षक को किया गया निलंबित

Must Read

आरक्षक को किया गया निलंबित

कोरबा। न सिर्फ कोरबा जिले में चोरी और लूटपाट में संलिप्त बल्कि दीगर जिले में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में वांटेड आरोपी सन्नाटा उर्फ धनेश के साथ शराब दुकान में मिले आरक्षक को अंतत: निलंबित कर दिया गया है।सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत सीएसईबी में पदस्थ यह वही आरक्षक विकास भारद्वाज है जिसने जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा और उनके टीम पर पिस्तौल की नोक पर उठा कर ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। नवागढ़ पुलिस ने निहारिका क्षेत्र की शराब दुकान के पास से सन्नाटा के साथ आरक्षक को मोटरसाइकिल से पकड़ा था। सन्नाटा के विरुद्ध जिले के उरगा थाना में निर्माणाधीन भारतमाला परियोजना स्थल से सामग्रियों की लूटपाट, चोरी का अपराध पंजीबद्ध है और जिले में अपराध घटित करने वाले आरोपी को आरक्षक ना पहचानता हो यह भी कुछ संदेहास्पद है। आरोपी के साथ आरक्षक के मिलने की जानकारी नवागढ़ पुलिस ने कोरबा पुलिस के अधिकारियों को दे दी थी। इसे जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने गंभीरता से लिया है और आदेश जारी कर विकास भारद्वाज को निलंबित कर दिया है।

Loading

Latest News

अखण्ड नवधा रामायण में राम रस का पान करने पहुँचे बतौर मुख्य अतिथि

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा वार्ड 29 ग्राम नरईबोध में आयोजित हो रहे भव्य श्री श्री अखण्ड नवधा रामायण के...

More Articles Like This