Tuesday, July 1, 2025

आरटीई के दूसरे चरण की प्रक्रिया 1 जुलाई से होगी शुरू

Must Read

आरटीई के दूसरे चरण की प्रक्रिया 1 जुलाई से होगी शुरू

कोरबा। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत जिले में नर्सरी और कक्षा पहली में नि:शुल्क दाखिले के लिए द्वितीय चरण की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू होगी।
इस चरण में अभिभावक 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 22 और 23 जुलाई को लॉटरी के ज़रिए चयनित बच्चों की सूची जारी की जाएगी। चयनित बच्चों को 31 जुलाई तक संबंधित स्कूलों में दाखिला दिलाना होगा। आरटीई के तहत पहले चरण में एडमिशन के बाद वर्तमान में जिले के निजी स्कूलों में साढ़े सीटों पर नि:शुल्क शिक्षा का अवसर मिलेगा। पहले चरण में जिले के संबंधित स्कूलों में कई सीटें खाली रह गई थीं, जिन्हें अब इस चरण में भरा जाएगा। आवेदन के बाद रायपुर से सॉफ्टवेयर के माध्यम से संबंधित स्कूलों में बच्चों का प्रवेश लॉटरी निकालकर किया जाएगा। शिक्षा का अधिकार आवेदन के समय जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्रए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो ज़रूरी होंगे। पात्र बच्चों की उम्र 3.5 से 6.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस बार भी आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी। अभिभावक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

Loading

Latest News

मंत्री के आगमन के सजावट से घायल हुआ पूर्व कर्मी तेज हवा से उडक़र बाइक पर गिरा पर्दा, रास्ते में लगा है पर्दा ही...

मंत्री के आगमन के सजावट से घायल हुआ पूर्व कर्मी तेज हवा से उडक़र बाइक पर गिरा पर्दा, रास्ते...

More Articles Like This