आरटीओ ने ऐसे वाहनों पर कार्रवाई का जारी किया फरमान,कैज व्हील को लगाकर सडक़ पर ट्रैक्टर चलाना अब किसानों को पड़ेगा महंगा
कोरबा। कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टरों में उपयोग किए जाने वाले कैज व्हील को लगाकर सडक़ पर चलाना अब किसानों को भारी पड़ेगा। आरटीओ ने ऐसे वाहनों पर कार्रवाई का फरमान जारी किया है। खेती कार्य के लिए खेतों में गीली मिट्?टी को मिलाने के लिए ट्रैक्टरों में चक्के के साथ कैज व्हील लगाई जाती है। खेत में काम पूरा होने के बाद कैज व्हील लगे हुए ट्रैक्टर को किसान सडक़ पर चलाते हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे ट्रैक्टर नजर आते हैं, जबकि ऐसा करना मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है। कैज व्हील के कारण जहां एक ओर सडक़ खराब होती हैं तो दूसरी ओर चक्कों के बाहर लगे होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए आरटीओ विवेक सिन्हा ने इस संबंध में परिवहन विभाग के उडऩ दस्ता टीम को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया है। उन्होंने किसानों से कहा है कि कृषि कार्य के लिए उपयोग करने वाले कैज व्हील को लगाकर सडक़ पर न चलाएं, इससे सडक़ को नुकसान पहुंचता है।