Wednesday, August 20, 2025

आवास निर्माण की धीमी गति पर जताई सीईओ ने जताई नाराजगी, महात्मा गांधी नरेगा, डीएमएफ के कार्य सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा

Must Read

आवास निर्माण की धीमी गति पर जताई सीईओ ने जताई नाराजगी, महात्मा गांधी नरेगा, डीएमएफ के कार्य सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा

कोरबा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने सोमवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ और एसडीओ को निर्देश दिए कि आवास निर्माण की गति तेज करते हुए ग्रामों का नियमित दौरा करें और सरपंच-सचिव के माध्यम से लाभार्थियों को समय पर आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित करें। सीईओ श्री नाग ने आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को आरसेटी के माध्यम से राजमिस्त्री कार्य का प्रशिक्षण दिलाया जाए। सीईओ जिला पंचायत ने खनिज न्यास संस्थान मद के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वर्ष 2016-17 से वर्ष 2022 तक के कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही इस वर्ष स्वीकृत स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, पीडीएस गोदाम के निर्माण कार्य प्राथमिकता से 15 सितंबर तक प्रारंभ करने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी नरेगा की समीक्षा के दौरान उन्होंने मोर गांव-मोर पानी अभियान के तहत प्रशिक्षण एवं दीवाल लेखन कार्य शीघ्र पूर्ण करने, एक पेंड-मॉं के नाम अभियान के तहत पूर्ण आवास परिसरों में पौधारोपण कराने और वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के सभी कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर सीसी जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित तकनीकी सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, युक्तधारा पोर्टल पर निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य स्वीकृति, सामाजिक अंकेक्षण के लंबित प्रकरणों का निराकरण एवं वसूली शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी निर्माण कार्य 2 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में लेखाधिकारी जिला पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी, एसडीओ आरईएस, सीईओ सर्व जनपद पंचायत, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This