कोरबा जिले के कोयलांचल नगरी बांकी मोंगरा में होगा सीजन 9 के आगाज ।
सीजन 9 यह प्रतियिता 10 दिसम्बर से 19 दिसंबर तक चलेगी।
प्रतियिता में पूरे छतीसगढ़ नही बल्कि अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।यह प्रतियोगिता पूरे जिले के सारे प्रतियोगियों में एक अलग आकर्षण का केंद रहता है क्योंकि यह चारों दिशाओं में हृदय भाँति ओपेन स्टेडियम है।
भारत की पुरजोर मेहनत कर वल्ड कब जितना एक नया जुनून सा बन गया है।यह जुनून सभी जगह के खिलाड़ियों में देखने को मिल रहा है। सभी टिम लगातार अभ्यास में जुटी हुई है सभी का मानना यही की सीजन 9 का पदक हमे ही प्राप्त करना है।
सीजन 9 के यह प्रतियोगिता लेदर बाल टूर्नामेंट है। यह प्रतियोगिता कोरबा जिला के बांकी मोंगरा नगर पालिका के दसहरा मैदान गजरा में खेला जाना है।
इस प्रतियोगिता को स्वर्गीय मुकेश तिवारी जी के स्मिर्ति के लिए भी जान सकते है।
नगर पालिका अध्यक्षा सोनी विकाश झा रहेंगे मुख्य अतिथि साथ ही विकाश झा भा.ज.यू.मो.प्रदेश कोषाध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्षबउदय शर्मा ,मंडल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व कांग्रेस वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद संदीप डहरिया बांकी मोंगरा गजरा से अपने खेल का पर्दशन देंगे।
रणजी की खोज सीजन – 9 क्रिकेट प्रतियोगिता बांकी मोंगरा
के आयोजक अजय प्रसाद,
अध्यक्ष – कृपाराम साहू,
उपाध्यक्ष – संजय आजाद,
सचिव – शंकर दास
संयोजक – गणेश प्रसाद
आयोजक – राजकुमार मिश्रा,अमरजीतसिंह,तेज प्रताप यादव,प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा,
जिला क्रिकेट संघ सचिव – जीत भैया,
पन्ना लाल पटेल,प्रकाश फ्यूल,अमित मार्केटिंग,बंसल गारमेंट्स,वंशिका फाइनेंस,सर्वमंगला हार्डवेयर, छत्तीशगढ़ हार्डवेयर, विनायक पब्लिक स्कूल,गरिमा मेडिकोज ,सुरेंद्र ज्वेलर्स,विजय इलेक्ट्रॉनिक,रंजन आर्या,राजू चंद्रा,लुधियाना टेक्नो,पोषक दास महंत, एवं जिला क्रिकेट संघ,
रवि विश्वकर्मा,महेंद्र सिंह,अरुण सांडे,प्रमोद खांडे, सहित टीम के सारे लोगो के यह प्रतियोगिता हेतु जी जान लगा दी है ।
प्रतियोगिता का संचालन कर्ता सोनू गजभिये ने बताया कि यह प्रतियोगिता खाली खेल, खिलाड़ी,और पदक तक सीमित नही रहता ।
यहां से चयन हो कर जिला लेबल, और फिर वँहा से प्रदेश लेबल तक जाते है खिलाड़ी।
बस सभी का यह प्रयास रहेगा कि प्रदेश नही अपितु यंहा से खेल कर खिलाड़ी अंतर्राट्रीय खिलाड़ी बने।
रणजी की खोज सीजन – 9 क्रिकेट प्रतियोगिता बांकी मोंगरा में लगभग 19 टीमें अपनी प्रतिभा को दर्शाएंगे।
प्रतिभा एवम कौशल के अनुरूप उनको उचित स्थान देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
![]()

