Monday, December 15, 2025

इमलीडुग्गू रेलवे फाटक में फंसकर लोग हो रहे परेशान

Must Read

इमलीडुग्गू रेलवे फाटक में फंसकर लोग हो रहे परेशान

कोरबा। मानिकपुर के लोग शहर आने जाने के लिए इमलीडुग्गू रेलवे फाटक मार्ग का ज्यादा उपयोग करते है, लेकिन दिन भर मालगाड़ी के आवाजाही से फाटक घण्टों बंद रहता है और मानिकपुर के नागरिक जाम में फंस जाते है। रेलवे लाईन के नीचे बने पुल पर बाईपास बनाने की मांग यहां के लोग करते रहे हैं लेकिन यह मार्ग नहीं बन सका है। लोगों को कोरबा आने जाने में काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि बाईपास मार्ग का निर्माण तत्काल किया जाये, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कई बारे आवश्यक कार्य होने के बाद भी जाम में फंस जाते है।

Loading

Latest News

राजस्व- खनिज टीम के सख्त कार्रवाई से अवैध रेत आपूर्ति करने वालों में हड़कंप.

कोरबा/पाली:- राजस्व प्रशासन द्वारा इन दिनों नदी- नालों से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर की जा रही...

More Articles Like This