Saturday, December 13, 2025

इस बार 17 हजार 580 मिट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य, समितियों से किसानों को किया जा रहा वितरण

Must Read

इस बार 17 हजार 580 मिट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य, समितियों से किसानों को किया जा रहा वितरण

कोरबा। जिले में इस बार 17 हजार 580 मिट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है। बताया जा रहा है कि यह सहकारी और निजी समितियों को मिलाकर है। सहकारी समितियों के माध्यम से लगभग 12 हजार मिट्रिक टन खाद वितरण किया जाना है। समितियों में अब तक लगभग 50 फीसदी से अधिक खाद का भंडारण किया जा चुका है। अभी समितियों तक कम किसान पहुंच रहे हैं। खरीफ फसल के लिए किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है। कृषि कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों ने किसानों के जरूरत के मुताबिक खाद और बीज भंडारण में जुटे हुए हैं। जिले में हर साल किसानों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही खाद और धान के बीज की मांग भी बढ़ रही है। लेकिन भंडारण क्षमता पूर्व की भांति है। इस कारण कई बार मानसून के दस्तक के समय समितियों में खाद और बीज की खरीदी के लिए किसानों की भीड़ बढ़ जाती है। इस दौरान किल्लत की स्थिति बनती है। खरीफ सीजन में जिले के किसान सबसे अधिक धान की फसल का उत्पादन करते हैं। इसके लिए कृषि, विपरण, जिला सहकारी बैंक सहित अन्य खेती-किसानी से जुड़े विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में खान और बीज भंडारण के लिए कटघोरा और उरगा में गोदाम स्थिति है। बताया जा रहा है कि इस गोदाम में खाद और बीज रखने की क्षमता लगभग 2800 मिट्रिक टन है। ऐसे में मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही किसानों में धान और बीज की मांग बढ़ जाती है। इस दौरान धान और बीज की किल्लत की स्थिति निर्मित होती है। बताया जा रहा है कि समितियों में 12 हजार मिट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य है। इसके लिए भंडारण की प्रक्रिया जारी है। किसान अभी से समितियों में पहुंचने लगे हैं। लेकिन इनकी संख्या फिलहाल कम है। अधिकांश किसानों को मानसून के बारिश का इंतजार है। लक्ष्य के अनुरूप समितियों में प्रारंभिक रूप से खाद और बीज भंडारण की प्रक्रिया जारी है।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This