Wednesday, October 15, 2025

उतरदा स्कूल के स्काउट्स एवं गाइड्स ने आपदा प्रबंधन के सीखे गुर,इकाई के छात्र छात्राओं ने एडवेंचर कैंप में भाग लिया

Must Read

उतरदा स्कूल के स्काउट्स एवं गाइड्स ने आपदा प्रबंधन के सीखे गुर,इकाई के छात्र छात्राओं ने एडवेंचर कैंप में भाग लिया

कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा के स्काउट्स एवं गाइड्स ने आपदा प्रबंधन एवं एडवेंचर कैंप में विषम परिस्थितियों में जीवन जीने का कौशल सीखा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा के स्काउट्स एवं गाइड्स ने जिला मुख्य आयुक्त एवं स्टेट कोआर्डिनेटर (मेम्बरशिप ग्रोथ) मोहम्मद सादिक शेख, सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) पुष्पा शांडिल्य, जिला मुख्यालय आयुक्त द्वय विवेक लांडे, संजय गुप्ता, जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती रेखारानी लाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) गनेशी सोनकर, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, सुश्री उत्तरा मानिकपुरी के निर्देशन एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा के स्काउट मास्टर एवं पाली विकासखंड के स्काउट्स एवं गाइड्स के विकासखंड संयुक्त सचिव राकेश टंडन, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हरदी बाजार के स्काउट मास्टर विवेकानंद गोपाल के मार्गदर्शन, राजीव कुमार साहू के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर के आपदा प्रबंधन और एडवेंचर कैंप पंचमढ़ी में भाग लिया। स्काउट्स एवं गाइड्स ने माउंटेन क्लाइंबिंग, तीरंदाजी, घुड़सवारी, रॉक क्लाइंबिंग, बोटिंग, राइफल शूटिंग एवं सांस्कृतिक गतिविधियां, स्काउट्स एवं गाइड्स के नियम व अन्य गतिविधियां तथा आपदा प्रबंधन से बचाव के उपाय को प्रायोगिक तौर से सीखा। जिले से स्काउट स्काउट्स एवं गाइड्स के इस राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं एडवेंचर कैंप में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा से मेघा राठौर, श्रुति राठौर, पूर्णिमा यादव, निखिल राज एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हरदी बाजार से आदित्य जायसवाल, हर्ष राज शामिल हुए।

Loading

Latest News

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान कोरबा। शहर‌ के प्रवेश मार्गो गौमाता चौक,...

More Articles Like This