Tuesday, July 8, 2025

उप पंजीयक कार्यालय परिसर में एक माह के भीतर दो चोरी

Must Read

उप पंजीयक कार्यालय परिसर में एक माह के भीतर दो चोरी

कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत उप पंजीयक कार्यालय परिसर में चोरी हो गई। एम माह के भीतर दो चोरियों ने पंजीयक दफ्तर के प्रति असुरक्षा का भाव बढा दिया है। इसी परिसर से लगकर एसडीएम व तहसील कार्यालय भी है। उप पंजीयक कार्यालय परिसर में स्टाम्प वेन्डर एवं दस्तावेज लेखक कक्ष में 3 मई को गेट को तोड़कर छ: नग सीलिंग पंखों की चोरी हुई है, जिनकी कीमत लगभग 9000 रूपये है। इसके पूर्व अभी मई माह के अंतिम सप्ताह में भी चोरी की घटना हो चुकी है। कई बार इसी प्रकार चोरी की घटना हो चुकी हैं। उक्त स्थान में आम जनता के लिए दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेन्डर द्वारा पंजीयन से संबंधित दस्तावेज तैयार किया जाता है। उक्त स्थान पर ऐसी घटना होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुरुषोत्तम जायसवाल की रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर चोरों की पतासाजी की जा रही है।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This