Saturday, July 26, 2025

उफनती नदी पार कर जाना पड़ रहा स्कूल

Must Read

उफनती नदी पार कर जाना पड़ रहा स्कूल

कोरबा। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उतरदा रेलडबरी में पितनी नदी पर पुल न होने के कारण स्कूली बच्चे और ग्रामीण रोजाना जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। खासकर बारिश के मौसम में नदी में पानी का बहाव बढ़ने से खतरा और गंभीर हो जाता है। स्कूली बच्चे अपने बैग और ड्रेस को बचाते हुए नदी पार करते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं।

Loading

Latest News

रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा नाला का बढ़ा जलस्तर

रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा नाला का बढ़ा जलस्तर कोरबा। जिले के करतला विकासखंड के...

More Articles Like This