Tuesday, January 27, 2026

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति में उठे विरोध के स्वर, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू

Must Read

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति में उठे विरोध के स्वर, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू

कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के सदस्यों ने रजिस्टार फर्म एवं सोसायटी बिलासपुर को आवेदन प्रस्तुत कर संगठन के पंजीयन क्रमांक 31610 को निरस्त करने की मांग की है। खुद को समिति का कार्यवाहक अध्यक्ष बताते हुए सन्तोष राठौर ने कहा है कि संगठन को वर्ष 2016 में केवल 5 उद्देश्य एसईसीएल प्रभावित किसानों को रोजगार, एसईसीएल प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा, एसईसीएल प्रभावित किसानों को उचित पुनर्वास व अन्य सुविधा, प्रभावित क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं दिलाने एवं प्रभावित क्षेत्र में जन जागरूकता लाने की दिशा में कार्य करने हेतु बनाया गया था। जिसका कार्यक्षेत्र कोरबा जिला था। निवृत्तमान अध्यक्ष सपुरन कुलदीप, सचिव विजय पाल एवं कोषाध्यक्ष रुद्रदास महंत के द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। उद्देश्य से हटकर कार्य करने, समिति नियमों का अनुपालन नहीं करने, किसी भी कार्य में पारदर्शिता नहीं होने, मनमानी पूर्वक कार्य करने, समिति द्वारा कार्य में लगाए गए लोगों की सूची सार्वजनिक नहीं करने, समिति का कार्यकाल 3 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी आज तक एक बार भी आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं करने से संगठन के संस्थापक सदस्य गण नाराज हैं । समिति के निवृत्तमांन अध्यक्ष सपूरन कुलदीप के कार्यकाल को पूरा हुए 8 माह बीत गए हैं। कार्यकाल पूर्ण होने के कुछ माह पूर्व से पद पर पुन: बने रहने हेतु षडयंत्र पूर्वक फर्जी सदस्य बनाया गया है। सदस्य बनाने हेतु नियमों का अनुपालन नहीं किया गया है। समिति के द्वारा जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण रोजगार मुआवजा बसाहट की समस्या का निराकरण होने की आशा में लगातार हर आंदोलन में तन, मन धन से सहयोग करते रहे हैं।
बाक्स
दस्तावेज कराया गया था जमा-सपूरन
इस संबंध में सपूरन कुलदीप का कहना है कि कोर कमेटी के निर्देशानुसार अप्रैल महीने में प्रबन्ध समिति ने सन्गठन की समस्त दस्तावेज को अवलोकनार्थ जमा करा दिया था। एवं नवीन कार्यकारणी की चुनाव कराने का अनुरोध किया था । 26 जून 2023 को कोर कमेटी सदस्य श्री मिश्रा द्वारा प्रबंध समिति को यथावत रखने का सूचना दी गयी। प्रबन्ध समिति द्वारा आवश्यक जानकारी रजिस्टार फर्म सोसाइटी को दी गयी और 10 सितम्बर को आमसभा किया जा रहा है जिसमे आय व्यय, सहित अन्य जानकारी प्रस्तुत किया जाना है।

Loading

Latest News

कबड्डी प्रतियोगिता में हुए शामिल नेता प्रतिपक्ष

कोरबा। मरकी माता ज़िला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता घुड़देवा बस्ती में कबड्डी प्रतियोगिता का अयोजांक किया गया। जिसमे विशिष्ट अथिति...

More Articles Like This