Thursday, January 22, 2026

एचटीपीएस ने बच्चों का कराया सेमिनार एवं कॅरियर काउंसिलिंग, समीपस्थ गांवों के स्कूली बच्चों के लिए सिपेट की मदद से किया गया आयोजन

Must Read

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम की ओर से नई परियोजना 2 गुणा 660 मेगावाट विद्युत संयंत्र के समीपस्थ गांवों के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) की मदद से दो दिवसीय सेमिनार व कॅरियर काउंसिलिंग कराया गया। छग. स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी निगमित पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। छग. स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के समीपस्थ 11 गांवों में सीईआर के कार्यों को विस्तारित कर रही है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छुरीकला में 12 एवं 13 जनवरी को दो दिवसीय सेमिनार एवं कॅरियर काउंसिलिंग आयोजित की गई। इसमें पंडरीपानी, लोतलोता, बिरवट और छिरहुट के स्कूली बच्चे लाभान्वित हुए। यह आयोजन मुख्य अभियंता श्री एचके. सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता (तकनीकी एवं सहायक सेवाएं) एमके. गुप्ता के निर्देशन में प्रशिक्षण विभाग द्वारा कराया गया। सिपेट कोरबा के प्रशिक्षक रजनीश पांडेय द्वारा विद्यालय के 40 विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा के लिए विषय चयन, स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एवं पीएचडी. के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में जानकारी देते हुए लक्ष्य के अनुरूप तैयारी एवं व्यक्तित्व विकास के भी सुझाव दिए। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरीकला की प्राचार्या वी. एक्का, अधीक्षण अभियंता (प्रशिक्षण) सुमित सिंह एवं कार्यपालन अभियंता (प्रशिक्षण) मनोज मिश्रा एवं नई परियोजना से अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This