Thursday, March 13, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर युवक को लगाया 70 हजार का चूना

Must Read

एटीएम कार्ड बदलकर युवक को लगाया 70 हजार का चूना

कोरबा। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। एक युवक अपने पिता का एटीएम कार्ड लेकर एसबीआई का एटीएम गया था, जहां दो ठग ने उसका कार्ड बदलकर उसके एकाउंट से 70 हजार रुपये निकाल लिए। पीडि़त युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंगरा बस्ती निवासी चांसलर साण्डे 20 वर्ष पिता राजेंद्र प्रसाद सांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आठ जुलाई की दोपहर लगभग 1:50 बजे चांसलर अपने पिता के एटीएम कार्ड को लेकर पैसा निकालने बांकीमोंगरा राम मंदिर के पास मेन रोड एसबीआई एटीएम गया था। एटीएम के अंदर एक व्यक्ति पहले से मौजूद था। चांसलर ने जब अपना एटीएम कार्ड एटीएम में डाला तो एटीएम के स्क्रीन पर टेक युवर कार्ड रिमूव लिखा दिखा रहा था। पिन डालते समय एटीएम बूथ के अंदर पहले से मौजूद व्यक्ति देख रहा था उसी समय एक व्यक्ति और एटीएम बूथ के अंदर आया फिर दोनों व्यक्ति मिलकर चांसलर को अपनी बातों में फंसाते हुए बाद में आया हुआ व्यक्ति चांसलर के एटीएम कार्ड को लेकर अपने शर्ट में रगडने लगा व एटीएम के अंदर डाला व एटीएम ले नहीं रहा है कहते हुए पहला व्यक्ति चांसलर को बातों में उलझाया रहा और इसी दौरान दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। इस तरह कार्ड बदलकर उसके खाते से 70000 रूपए का आहरण कर लिया गया।

Loading

Latest News

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर की बढ़ोत्तरी

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर...

More Articles Like This