Friday, July 4, 2025

एनई और एनएफ कॉलोनी में साफ सफाई व्यवस्था ठप्प, जगह-जगह कचरे का ढेर, जाम पड़ी है नालियां

Must Read

एनई और एनएफ कॉलोनी में साफ सफाई व्यवस्था ठप्प, जगह-जगह कचरे का ढेर, जाम पड़ी है नालियां

कोरबा। शहर में पथर्रीपारा वार्ड में स्थित एनई और एनएफ कॉलोनी में सीएसईबी प्रबंधन सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा है। बारिश में जगह-जगह कचरे का ढेर पड़े होने व नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी फैले होने के कारण लोग परेशान है। शहर के बीच सीएसईबी कॉलोनी स्थित है। उक्त कॉलोनी कई वार्डो की बस्ती से लगी हुई है। कॉलोनी में मूलभूत सुविधा व स्वच्छता की जिम्मेदारी सीएसईबी प्रबंधन की है। लेकिन प्रबंधन द्वारा एक वर्ष पहले जहां कांशीनगर की ओर बस्ती होने से दीवार खड़ी करके आवाजाही का रास्ता बंद कर दिया गया तो वहीं अब पथर्रीपारा वार्ड में बस्ती से लगे कॉलोनी में ही सफाई व्यवस्था को ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मानसून लगने के बाद से न तो कॉलोनी में सीएसईबी के सिविल विभाग में नियोजित सफाई कर्मी पहुंच रहे हैं और न ही घरों से निकलने वाले कचरे का उठाव हो रहा है। इस कारण कॉलोनी में जगह-जगह कचरे का ढेर फैला हुआ है। इसी तरह कॉलोनी में मकानों के निस्तार व बारिश के पानी के निकासी के लिए नाली की सफाई नहीं कराई गई है। बारिश में अब जगह-जगह नाली में मलबा जमा होने से लोगों के मकानों में बारिश का पानी घुस जा रहा है। इस वजह से जहां कॉलोनी में निवासरत परिवार परेशान है तो आसपास बस्ती में रहने वाले लोग भी गंदगी के बीच आवाजाही करने को मजबूर हो रहे हैं। एनएफ कॉलोनी के लोगों मुताबिक कॉलोनी में सीएसईबी के सिविल डिपार्टमेंट द्वारा साफ-सफाई नहीं कराए जाने के कारण सडक़ के किनारे जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। नाली भी जाम पड़ी हैं। ऐसे में कॉलोनी में रहने वालों के साथ ही आवागमन करने वाले वार्ड के लोगों को जनजनित बीमारी फैलने का खतरा है। ऐसे सीजन में डेंगू का भी खतरा रहता है। पथर्रीपारा सोसाइटी के पास स्थित एनई कॉलोनी में निवासरत लोगों का कहना है कि सीएसईबी प्रबंधन द्वारा सौतेला व्यवहार करते हुए वीआईपी रोड के एक ओर पथर्रीपारा बस्ती से लगे एनई और एनएफ कॉलोनी पर साफ-सफाई नहीं कराया जा रहा है तो दूसरी ओर स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनी में दिनभर झाड़ू लगता रहता है। पीने के पानी की सप्लाई में भी भेदभाव किया जाता है।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This