Tuesday, July 1, 2025

एनएच प्रभावित किसानों ने किया चक्काजाम, मुआवजा व मूलभूत सुविधाओं की कर रहे मांग

Must Read

एनएच प्रभावित किसानों ने किया चक्काजाम, मुआवजा व मूलभूत सुविधाओं की कर रहे मांग

कोरबा एनएच 130 से प्रभावित किसानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। मार्ग पर चक्काजाम कर आवागमन बाधित कर दिया। जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। एक पखवाड़े के भीतर ग्रामीण दो बार आंदोलन कर चुके थे। सोमवार को तीसरी बार मार्ग बाधित कर अपनी आवाज बुलंद की है। ग्रामीण व किसानों ने पाली मुनगाडीह नेशनल हाईवे 130 में चक्काजाम किया। एन निर्माण में अधिग्रहित किसानों की भूमि का मुआवजा नहीं मिलने व एप्रोच रोड, स्ट्रीट लाइट, यात्री प्रतीक्षालय व पानी निकासी जैसे मूलभूत समस्या से नाराज हैं। ग्रामीणों के चक्काजाम से बिलासपुर पाली मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। भीषण गर्मी बस सवार लोगों को पसीना बहाना पड़ा। गत दिनों प्रभावित ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर पुन: आंदोलन का ऐलान किया था। ग्रामीणों ने 5 अगस्त को चक्काजाम की सूचना दी थी। जिसे आश्वासन पर वापस ले लिया गया था। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने से नाराज गा्रमीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी। विगत 15 दिन के भीतर चक्काजाम 3 बार किया जा चुका है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This