Thursday, March 13, 2025

एनटीपीसी के भू-विस्थापित 24 को करेंगे तालाबंदी

Must Read

एनटीपीसी के भू-विस्थापित 24 को करेंगे तालाबंदी

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन के खिलाफ भू-विस्थापितों द्वारा 22 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल के 81 दिन होने के बाद भी किसी प्रकार का नौकरी, मुआवजा, क्षतिपूर्ति राशि प्रदान नहीं किये जाने पर 24 जुलाई से एनटीपीसी में ताला लगाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्राम चारपारा के 6 भू- विस्थापित परिवार के सदस्यों राजन कुमार पटेल, गणेश कुमार केवट, घसियाराम केवट, सुरज कुमार केवट, रामायण प्रसाद केवट व अन्य ने बताया कि उनके स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि को एनटीपीसी कोरबा द्वारा सन् 1978-79 में अधिग्रहण किया गया था कि भू-विस्थापित को अधिग्रहित भूमि के एवज में नौकरी व मुआवजा प्रदान किया जावेगा एवं जैसे-जैसे ही प्लांट का विस्तार होगा भू-विस्थापितों को उनके योग्यतानुसार एनटीपीसी में नौकरी प्रदान की जावेगी। लेकिन प्रबंधन अपना वादा नहीं निभाया, जिसे लेकर आंदोलनरत भू विस्थापितों ने अब तालाबंदी की चेतावनी दी है।

Loading

Latest News

1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब पर कोरबा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन अंकुश

1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब पर कोरबा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन...

More Articles Like This