एसईसीएल अफसरों का तबादला
कोरबा। एसईसीएल मुख्यालय से तीन कोल अधिकारियों का तबादला कर नई पदस्थापना सूची जारी कर दी गई है। जारी तबादला सूची में बिश्रामपुर क्षेत्र में मैनेजर पार्थ चटर्जी को सोहागपुर क्षेत्र, सुवंकर परिडा चीफ मैनेजर और एपीएम गेवरा क्षेत्र से मेन पावर विभाग हेडक्वार्टर, रविकुमार सहायक मैनेजर को चिरमिरी क्षेत्र से बिश्रामपुर क्षेत्र में पदस्थ किया है।