Tuesday, August 26, 2025

एसईसीएल कोरबा एरिया में 22 को आंदोलन की चेतावनी, छह सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने से है आक्रोश

Must Read

एसईसीएल कोरबा एरिया में 22 को आंदोलन की चेतावनी, छह सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने से है आक्रोश

कोरबा। एसईसीएल कोरबा अंतर्गत सरायपाली ओपनकास्ट खदान में रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर कोयला मजदूर पंचायत ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन की मांग है कि खदान में कार्यरत मजदूरों को नई आउटसोर्सिंग कंपनी में समायोजित किया जाए। मांग पूरी नहीं होने पर 22 अगस्त को एसईसीएल कोरबा एरिया में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। कोयला मजदूर पंचायत एचएमएस का कहना है कि बीते 13 जून और 8 अगस्त को दो बार लिखित ज्ञापन देकर स्थानीय कामगारों को नई कंपनी में समायोजन सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर एसईसीएल प्रबंधन को पत्र दिया था। इस संबंध में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त बिलासपुर के समक्ष भी शिकायत की थी। लेकिन अब तक प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से नाराज संगठन ने 22 अगस्त को एसईसीएल कोरबा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में एक दिवसीय घेराव, धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यह आंदोलन कोयला मजदूर पंचायत एचएमएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि छह सूत्रीय मांगों पर कई बार मौखिक और लिखित रूप से चर्चा की गई है, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन ने मांगों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इसलिए एक दिवसीय घेराव व धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई तो मुख्यालय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This