Saturday, December 13, 2025

एसईसीएल को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए मिला प्रथम पुरस्कार, एसईसीएल को व्यक्तिगत श्रेणी में मिले चार पुरस्कार

Must Read

एसईसीएल को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए मिला प्रथम पुरस्कार, एसईसीएल को व्यक्तिगत श्रेणी में मिले चार पुरस्कार

कोरबा। कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन कोलकाता में किया गया। कार्यक्रम में कॉर्पोरेट अवार्ड श्रेणी अंतर्गत एसईसीएल को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए प्रथम पुरस्कार और वे-ब्रिज ऑटोमेशन की पहल के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला है।
वहीं समारोह में एसईसीएल को व्यक्तिगत श्रेणी में चार पुरस्कार मिले। एसके मोहंती क्षेत्रीय महाप्रबंधक गेवरा को इंडिविजुअल एक्सिलेंस, पी श्रीकृष्णा क्षेत्रीय महाप्रबंधक सोहागपुर एरिया को बेस्ट एरिया जीएम, अरिंदम मुखर्जी महाप्रबंधक (उत्पादन) को बेस्ट एचओडी, देवव्रत सिन्हा इलेक्ट्रिकल सुपरवाईजर चिरमिरी क्षेत्र को एन कुमार एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इनोवेशन प्राप्त हुए।समारोह में मुख्य अतिथि कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी, कोयला सचिव विक्रम देव दत्त एवं कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधकों एवं अधिकारियों द्वारा ग्रहण किया गए। वहीं व्यक्तिगत श्रेणी के अवार्ड चेयरमैन कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद व भूतपूर्व चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य के हाथों से दिये गये। महत्वपूर्ण आयोजन में कोल इण्डिया को ग्रेट प्लेस टू वर्क के प्रतिष्ठित सर्टिफ़िकेशन प्राप्त होने की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक व औद्योगिक संबंध विनय रंजन ने कहा कि यह मान्यता हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमारी कार्यस्थल संस्कृति की ताकत और हमारे कर्मचारियों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This