Tuesday, July 8, 2025

एसईसीएल गेवरा में फोरमेन व पर्यवेक्षक के खाली पदों में होगी भर्ती, मेनपावर बजट में पात्र विभागीय कर्मियों को मिलेगा मौका

Must Read

एसईसीएल गेवरा में फोरमेन व पर्यवेक्षक के खाली पदों में होगी भर्ती, मेनपावर बजट में पात्र विभागीय कर्मियों को मिलेगा मौका

कोरबा। एसईसीएल गेवरा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के मेनपावर बजट में खाली पद को भरा जाएगा। इससे पात्र कोयला कर्मियों को मौका मिलेगा, क्योंकि विभागीय पदोन्नति देने एसईसीएल गेवरा एरिया प्रबंधन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेनपावर बजट 2023-24 में फोरमेन इलेक्ट्रिकल (विद्युत यांत्रिकी) व पर्यवेक्षक श्रेणी-बी के खाली पद भरे जाएंगे।
पात्र कोयला कर्मियों को विभागीय पदोन्नति देने एसईसीएल गेवरा एरिया ने सूची जारी कर दी है। सूची में शामिल इन कर्मचारियों को 31 तक संबंधित एरिया के कार्मिक विभाग में वैद्य विद्युत पर्यवेक्षक प्रमाण-पत्र जमा करना था। इसे कार्मिक प्रमुख से अग्रेषित कराकर जमा कराना अनिवार्य किया है। साथ ही उन कर्मचारियों को भी कार्यालय में 31 मई को ही अवगत कराने कहा गया था, जिनके नाम सूची में नहीं है, जो पदोन्नति की पात्रता रखते हैं। एसईसीएल गेवरा एरिया के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने जारी सूचना में कहा है कि तय अवधि में पात्र कर्मचारियों के विद्युत पर्यवेक्षक प्रमाण-पत्र जमा नहीं करने पर उनके पास पदोन्नति के लिए योग्यता नहीं होना मान लिया जाएगा और उक्त कर्मचारी को पदोन्नत करने पर विचार नहीं किया जाएगा।वित्तीय वर्ष में कंपनी मुख्यालय से जारी मेनपावर बजट में खाली पद की जानकारी दी जाती है। इन पदों पर विभागीय पदोन्नति से उन कोयला कर्मियों को लिया जाता है, जो इसकी पात्रता रखते हैं। इससे संबंधित एरिया के कोयला कर्मियों को भी पदोन्नति पाने का अवसर मिलता है।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This