Thursday, December 5, 2024

एसईसीएल गेवरा में सीआईएसएफ जवान की हुई मौत

Must Read

एसईसीएल गेवरा में सीआईएसएफ जवान की हुई मौत

कोरबा। एसईसीएल गेवरा में सीआईएसएफ जवान एन. के. ध्रुव (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक मूलत: बलौदा बाजार का रहने वाला था और उनके दो बेटे हैं। वह प्रगति नगर कॉलोनी दीपका में परिवार के साथ रहते हुए ड्यूटी करता था। घटना बुधवार सुबह नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में हुई। फस्र्ट शिफ्ट ड्यूटी के दौरान मृतक बाथरूम जाने के लिए उठे, लेकिन अचानक कुर्सी से गिर पड़े। यह देख अस्पताल स्टाफ और आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल के वार्ड में पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के स्टाफ ने जानकारी दी कि मृतक डायलिसिस के मरीज थे और उनकी स्थिति पहले से ही गंभीर थी। हार्ट अटैक के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Loading

Latest News

महिला आयोग के समझाईश पर बहू और ससुर का विवाद हुआ खत्म, लेखापाल के शिकायत पर आयोग के द्वारा डीएफओ से मंगवाया जॉच प्रतिवेदन

महिला आयोग के समझाईश पर बहू और ससुर का विवाद हुआ खत्म, लेखापाल के शिकायत पर आयोग के द्वारा...

More Articles Like This