Friday, July 18, 2025

एसईसीएल ने 1553 प्रशिक्षुओं की निकाली भर्ती, 28 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

Must Read

एसईसीएल ने 1553 प्रशिक्षुओं की निकाली भर्ती, 28 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

कोरबा। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने स्नातक एवं तकनीकी प्रशिक्षुओं के लिए भर्ती निकाली है। 1553 प्रशिक्षुओं की भर्ती की जाएगी।
चयनित अभियान्त्रिकी एवं सामान्य शाखाओं के स्नातक एवं तकनीकी प्रशिक्षुओं को एसईसीएल की भूमिगत एवं ओपन कास्ट खानो में एवं अन्य प्रतिष्ठानों में एक वर्ष प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए नियोजित किया जाएगा। नेट्स 2.0 पोर्टल में पंजीकृत आकांक्षी पात्र उम्मीदवारों से एसईसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक द्वारा ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से, सोमवार 14 से 28 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
बॉक्स
अप्रेंटिसशिप की श्रेणी एवं पदों की संख्या
स्नातक शिक्षु (खनन अभियांत्रिकी) – 174
स्नातक शिक्षु (सिविल अभियांत्रिकी) – 20
स्नातक शिक्षु (विद्युत अभियांत्रिकी) – 30
स्नातक शिक्षु (यांत्रिकी अभियांत्रिकी)- 30
स्नातक शिक्षु (इलेक्ट्रॉनिकी एवं दूरसंचार अभियांत्रिकी) -10
स्नातक शिक्षु प्रशासन (बीबीए)- 25
स्नातक शिक्षु कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) -100
स्नातक शिक्षु वाणिज्य (बी. कॉम) – 47
स्नातक शिक्षु विज्ञान (बी.एससी.) (केमिस्ट्री) -29
तकनीशियन शिक्षु (खनन अभियांत्रिकी) – 892
तकनीशियन शिक्षु (खनन सर्वेक्षण)- 39
तकनीशियन शिक्षु (सिविल अभियांत्रिकी) – 40
तकनीशियन शिक्षु (विद्युत अभियांत्रिकी) : 57
तकनीशियन शिक्षु (यांत्रिकी अभियांत्रिकी) : 60

Loading

Latest News

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए धराया

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते...

More Articles Like This