Tuesday, January 27, 2026

एसईसीएल विद्यालय वाहन में बस पास बनाने की मांग

Must Read

एसईसीएल विद्यालय वाहन में बस पास बनाने की मांग

कोरबा। एसईसीएल रजगामार क्षेत्र में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को बस की सुविधा नहीं मिल रही है। एसईसीएल प्रबन्धन उनकी मांग पूरा करने के बजाय उल्टे उनकी पुलिसिया शिकायत कर रही है। जिसे लेकर उन्होंने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है। जन चौपाल में पहुंचें लोगों ने बताया कि रजगामार में एसईसीएल की स्थापना काल से ही उनके द्वारा संचालित विद्यालय वाहन में उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ साथ आम नागरिकों के बच्चों का विद्यालय वाहन में बस पास की सुविधा अलग अलग शुल्क के साथ बनायी जाती है। पिछले वर्ष भी बस पास कलेक्टर की अनुशंसा पर बनायी गई थी। इस वर्ष भी आम जनता एवं पालको के द्वारा कई बार अनुरोध पर भी बस पास बनाने में मना किया जा रहा है। रजगामार से कोई अन्य साधन विद्यालय जाने के लिए उपलब्ध नही है।
और न ही बच्चों को लाने ले जाने की सुविधा है। उप क्षेत्रिय खान प्रबंधक से सामूहिक आवेदन करने पर उल्टा उन्हीं लोगों के खिलाफ ही चौकी रजगामार में शिकायत की गई है। जिससे वे आहत है। उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध करते हुए कहा है कि है उनके बच्चों के भविष्य को देखते हुए बस पास बनाने हेतु उपक्षेत्रिय खान प्रबंधक रजगामार को निर्देशित किया जाए ताकी बच्चों की शिक्षा निर्बाध रूप से चलती रहे।

Loading

Latest News

जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कोरबा में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने गणतंत्र...

More Articles Like This