Saturday, January 24, 2026

एसएस प्लाजा स्थित दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, लाखों के नुकसान का अनुमान, शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा आग लगने का कारण

Must Read

कोरबा। एसएस प्लाजा काम्पलेक्स की दुकानों में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह 6 बजे के लगभग जब मार्निंग वाॅक करने वालों ने दुकानों से धुंआ निकलते देखा, तब इसकी जानकारी पुलिस को दी। दमकल की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचती, इतनी देर में आग कई दुकानों में फैल गई। इस घटना में एक ज्वेलरी शाॅप और बर्तन दुकान में आग फैलने से काम्पलेक्स के उपरी तल में भी आग फैल गई। 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने डटी रही। दमकल कर्मी घंटों आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। जानकारी के मुताबिक आगजनी की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। शहर के बीचों बीच स्थित एसएस प्लाजा काम्पलेक्स में सुबह जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली, व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त सबसे पहले आग काम्पलेक्स में संचालित पद्मिनी ज्वैलर्स और बालाजी स्टील में देखी गयी। जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग और भीषण होते हुए पहली मंजिल में फैल गई। जिससे आग की चपेट में आकर कई अन्य दुकानों को भी नुकसान होने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और निगम आयुक्त सहित महापौर संजूदेवी राजपूत मौके पर पहुंची। काफी देर तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। पुलिस अधिकारी फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे है। वहीं इस घटना में लाखों रूपये की क्षति होने की आशंका है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This