Thursday, July 17, 2025

कचांदी नाला पुलिया में रेलिंग नहीं, हो रहे हादसे, विधायक प्रतिनिधि आशीष गांगुली ने दी आंदोलन की चेतावनी

Must Read

कचांदी नाला पुलिया में रेलिंग नहीं, हो रहे हादसे, विधायक प्रतिनिधि आशीष गांगुली ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। ग्राम पंचायत नकटीखार के कचांदी नाला में निर्मित पुलिया का जीर्णोद्वार एवं दोनों तरफ रेलिंग लगाने की मांग रामपुर विधायक प्रतिनिधि आशीष गांगुली ने की है। मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी है। उन्होंने मांग पूरी करने सात दिन का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया है। विधायक प्रतिनिधि ने कलेक्टर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि मुख्य मार्ग रिसदी से नकटीखार होते हुए बरबसपुर की ओर जाने वाली पक्की सड़क गोढ़ी मोड से पहले बजरंगबली मंदिर के पास कंचादी नाला में एक पुल निर्मित है। जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में छोटे एवं बड़े वाहनों का अवागमन होता है। नाला मार्ग से स्कूल बस, हाईवा एवं ग्रामीणों का आवागमन होता है। इसी रोड से हजारों की संख्या में लोग अपने कार्य पर आना-जाना करते हैं। कचांदी नाला पुलिया में बड़े-बड़े गड्‌ढे हो गये हैं। वर्तमान में बरसात का मौसम है। जिसके कारण उन गढ़ढों में पानी भरा रहता है। इस वजह से छोटे वाहन चालक गढडे में फंस कर गिर जाते है। इसी पुल से स्कूली बच्चों के बसों का भी आना-जाना है। पुल के दोनों तरफ रेलिंग नहीं होने से पशु एवं जानवर पुल से नीचे गिर जाते है। यहां कई बार बड़ी दुर्घटना भी घट चुकी है। श्री गांगुली ने पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग लगाते हुए गढ़ढों को भरने की मांग की है। ताकि भविष्य में अप्रिय घटना घटित ना हो। सात दिवस के भीतर उक्त पुलिया का जीर्णोद्धार एवं दोनों तरफ रेलिंग नही लगाया जाता है तो कार्यकर्ताओं के साथ मजबूरन चक्काजाम करने बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी।

Loading

Latest News

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा कोरबा। जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया,...

More Articles Like This