Monday, July 7, 2025

कटघोरा नगर में बढ़ते अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था प्रभावित, थाना प्रभारी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखा पत्र

Must Read

कटघोरा नगर में बढ़ते अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था प्रभावित, थाना प्रभारी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखा पत्र

कोरबा। कटघोरा नगर में सडक़ों और चौराहों पर दिन-ब-दिन बढ़ते अतिक्रमण और इससे उत्पन्न हो रही यातायात अव्यवस्था को लेकर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने नगर में व्याप्त अराजक स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि कटघोरा नगर के प्रमुख चौराहों में से एक शहीद वीर नारायण चौक के चारों ओर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसके अतिरिक्त, बिलासपुर मार्ग और अंबिकापुर मार्ग पर स्थित न्यू बस स्टैंड के मुख्य मार्ग, दोनों ओर के निकास द्वार तथा वहां बने व्यवसायिक परिसरों में भी अतिक्रमण की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि बस स्टैंड के पास स्थित दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अस्थायी ढांचे, ठेले, और अन्य सामग्रियों के जरिए रास्ता घेर रखे हैं। इससे न सिर्फ पैदल यात्रियों और दोपहिया-चारपहिया वाहनों के लिए आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि सडक़ किनारे पार्किंग की जगह भी पूरी तरह समाप्त हो गई है। इसके कारण वहां वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग से जाम की स्थिति लगातार उत्पन्न हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। थाना प्रभारी तिवारी ने यह भी उल्लेख किया है कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था, परंतु उस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने इस विषय की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका से अपील की है कि वह शीघ्रता से प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि इस अभियान में पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। पत्र के माध्यम से थाना प्रभारी ने यह संदेश भी दिया है कि शहर की सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कटघोरा पुलिस पूर्णत: प्रतिबद्ध है नगरवासियों को भी इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए ताकि कटघोरा को एक व्यवस्थित और सुरक्षित नगर बनाया जा सके। अब यह देखना होगा कि नगर पालिका प्रशासन इस पत्र के बाद क्या कदम उठाता है और कब तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जाती है।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This