कथक नर्तकी पर्वतम योद्धा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दी मनमोहक प्रस्तुति
कोरबा। विगत दिनों राजधानी रायपुर में गायन वादन नृत्य प्रतियोगिता कौशल महोत्सव कृष्ण पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में कृष्ण ललित कला महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया।प्रतियोगिता में डीपीएस बाल्को की कक्षा चौथी की छात्रा पर्वतम योद्धा ने फेस्टिवल परफॉर्मेंस में कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर कोरबा व बालकोनगर को गौरवान्वित किया है। योद्धा अंतर्राष्ट्रीय तबला व कथक नृत्य गुरु मोरध्वज वैष्णव की शिष्या है। उनके मार्गदर्शन में कथक नृत्य की प्रस्तुति दी है। इसके पूर्व में भी योद्धा ने आबुधाबी दुबई ,बिलासपुर,भिलाई और देश की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में पुरस्कृत प्राप्त कर कोरबा नगर को गौरवान्वित किया है। योद्धा भारत एल्यूमिनियम कंपनी में कार्यरत पी. सतीश कुमार की सुपुत्री है।