कोरबा। मरकी माता ज़िला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता घुड़देवा बस्ती में कबड्डी प्रतियोगिता का अयोजांक किया गया। जिसमे विशिष्ट अथिति के रूप में बाँकी नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास सम्मिलित हुए। वही इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा की – मरकी माता ज़िला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन घुड़देवा के पार्षद भाई ओमप्रकाश,लक्ष्मीमानिकपुरी,
गोलू,अमित,सूरज,कमलेश एव ग्रामवासीयों के सहयोग से किया गया जिसमें मुझे विशिष्ट अथिति के रूप में आमंत्रित किया गया।सहृदयता से धन्यवाद देता हूँ और ऐसे आयोजन से क्षेत्र का नाम बढ़ता है यह बहुत बढ़िया आयोजन किया गया है वहीं इस अवसर पर प्रमुखरूप से पार्षद ओमप्रकाश,हेमसिंह,आशाराम कैवर्त,नानू कर्ष,सुमित धीवर,डब्लू साहू,समीर माँझी उपस्थित रहे।
![]()




























