Saturday, December 13, 2025

कबाड़ के अवैध धंधे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दर्री, कुसमुंडा व बांकी मोंगरा पुलिस ने की कार्रवाई

Must Read

कबाड़ के अवैध धंधे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दर्री, कुसमुंडा व बांकी मोंगरा पुलिस ने की कार्रवाई

कोरबा। कबाड़ के अवैेध धंधे पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने शिकंजा कसते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन व कबाड़ जप्त किया है। पुलिस की कार्रवाई से कबाड़ के अवैध धंधे में लगे लोगों में हडक़ंप मच गया है। दर्री कुसमुंडा व बांकी मोंगरा पुलिस ने कार्रवाई की है। दर्री पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान एक सफेद रंग की टाटा पिकप क्रमांक सीजी 11 बीई 2185 को संदेह के आधार पर रोका । वाहन में विक्रम टंडन , नीलगिरी बस्ती निवासी सवार था। वाहन में में 2.5 टन कबाड़ भरा हुआ था। कबाड़ के संबंध में वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस आधार पर पुलिस ने वाहन को जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। इसी तरह कुमसुंडा पुलिस ने कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएच 8504 को पकड़ा है। जिसमें 150 किलो लोहे का स्क्रैप चोरी कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर वाहन को जप्त करते हुए आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है। इसी तरह बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत सिघाली खदान क्षेत्र से तीन मोटर सायकल में लगभग दो क्विंटल लोहे का स्क्रैप लदा हुआ था। सुरक्षा गार्ड को देखकर आरोपी वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This