करंट की चपेट में आकर कृषक की हुई मौत
कोरबा। धान की फसल में सिंचाई करने गए युवा कृषक की टूलू पंप में आए करंट से चिपककर मौत हो गई। करतला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। करतला थानांतर्गत ग्राम चोरभ_ी निवासी युवक ललित कुमार राठिया 25 वर्ष पिता जीतराम राठिया अपने माता-पिता के साथ रहते हुए परिवार का भरण-पोषण करने के लिए खेती-किसानी करता था। उसने खेती के लिए अपने खेत में टुलू पंप लगवाया था। शाम 4 बजे के लगभग अपने खेत में लगी धान की फसल में सिंचाई के लिए वहां लगे टुलू पंप को चालू कर रहा था। अचानक काफी वोल्टेज आ जाने से टुलू पंप के तार में वह चिपक गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ललित कुमार राठिया देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन घटनास्थल न जाकर अपने स्तर पर किसी गंभीर आशंका को देखते हुए गांव में ही पतासाजी करते रहे।मगर उसके संबंध कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह मृतक का पिता व परिवार के सदस्य अपने टुलू पंप वाले मिनी फार्म हाउस के पास पहुंचे तो देखा कि ललित राठिया मृत अवस्थ में पड़ा हुआ है। इसकी सूचना करतला पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।