करंट से 8 दिन में 3 गाय की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
कोरबा। विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही से गायों की मौत हो रही है।8 दिनों में तीन गाय की मौत खंभे में प्रवाहित करंट की वजह से हो गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भी इस बात को लेकर नाराजगी है कि बिजली वितरण कंपनी का अमला मवेशियों की करंट की चपेट में आने से हो रही मौत को रोकने किसी तरह की पहल नहीं कर रही है। बारिश के मौसम में खंभे में कई बार करंट प्रवाहित हो जाता है। करंट से गाय की मौत की यह घटना बरपाली की है। गांव के पशुपालक श्यामसुंदर यादव, लीलाराम श्रीवास, शिव कुमार यादव के गाय की खंभे में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।ग्रामीणों की मानें तो बिजली मेंटनेंस के कार्य में लापरवाही बरती गई है। सही ढंग से मेटनेंस होता तो खंभे में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर गायों की मौत नहीं होती।इस घटना के बाद भी वितरण कंपनी का सुधार अमला कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। बरपाली में पदस्थ जूनियर इंजीनियर भी दफ्तर में नहीं मिलते। बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का समय पर निराकरण नहीं होता।