Tuesday, October 14, 2025

करवाचौथ को लेकर बाजार में रौनक, खरीदारी में जुटी महिलाएं

Must Read

करवाचौथ को लेकर बाजार में रौनक, खरीदारी में जुटी महिलाएं

कोरबा। करवाचौथ पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसे लेकर महिलाएं खरीदारी में जुट गई हैं। ऐसे में ऊर्जानगरी के बाजारों में इन दिनों काफी रौनक है। त्योहारी सीजन के चलते व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
करवाचौथ के अवसर पर सोलह श्रृंगार से लेकर सजावटी थालियों की मांग अधिक है। विशेष रूप से सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाएं सजने-संवरने का सामान खरीदने में व्यस्त हैं। इस बार करवाचौथ का पर्व 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दुकानदारों ने बताया कि स्टील के करवे का सेट 250 से लेकर एक हजार रुपये तक में उपलब्ध है। जबकि मिट्टी का करवा सेट 40 से 100 रुपये में मिल रहा है। चुनरी की कीमत 10 से 20 रुपये और आसन 1000 से 2000 रुपये तक है। कास्मेटिक के उत्पादों के दुकानदार ने बताया कि करवाचौथ के लिए बड़ी संख्या में चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी और श्रृंगार का सामान मंगवाया गया है। महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं, जिससे व्यापार में वृद्धि की संभावना है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This