Friday, November 22, 2024

कर्मचारी एक ही यूनियन के बन पाएंगे सदस्य, सदस्यता सत्यापन की तैयारी में जुटे श्रमिक संगठन के पदाधिकारी

Must Read

कर्मचारी एक ही यूनियन के बन पाएंगे सदस्य, सदस्यता सत्यापन की तैयारी में जुटे श्रमिक संगठन के पदाधिकारी

कोरबा। जुलाई में एसईसीएल में श्रमिक संघों का सदस्यता सत्यापन होना है। हर स्थान पर अलग-अलग यूनियन पहले नंबर पर है। शीर्ष पर काबिज होने श्रमिक नेताओं ने अभी से एसईसीएल कर्मचारियों के बीच सक्रियता बढ़ा दी है। साथ ही संगठन में जुड़े पुराने सदस्यों की बैठक लेकर सदस्यता सत्यापन की जानकारी देकर प्रक्रियाओं को पूरा करने कहा है। सदस्यता सत्यापन से यूनियन में सदस्यों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। कोई भी कर्मचारी एक ही यूनियन के सदस्य बन पाएंगे। चेक ऑफ सिस्टम से होने वाले सत्यापन से इसकी पुष्टि की जाती है। इसका फायदा कर्मचारियों को भी मिलता है। क्योंकि पहले सदस्यों के सत्यापन नहीं होने से दो से तीन यूनियन में नाम जोडऩे पर सभी में तय सदस्यता शुल्क की कटौती से नुकसान झेलना पड़ता था। आवेदन देने पर राहत मिलती थी। एसईसीएल के जिले में संचालित कोरबा, कुसमुंडा, दीपका व गेवरा समेत मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में स्थित कुल 13 एरिया में कोयला कर्मचारियों का नेतृत्व 5 श्रमिक संगठनों द्वारा किया जाता है।इसमें बीएमएस, इंटक, सीटू, एचएमएस व एटक शामिल है। एसईसीएल प्रबंधन ने इन श्रमिक संघों के सत्यापन का फैसला लिया है। हर 3 साल में एक बार यह सदस्यता सत्यापन होता है। जुलाई में यूनियनों की सदस्य संख्या की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। एरिया प्रबंधन की ओर से चेक ऑफ सिस्टम से यह तय किया जाता है कि इनकी सदस्यता एक ही यूनियन में है कि नहीं। इससे कर्मचारियों को लाभ यह होता है कि उनकी सदस्यता राशि की कटौती एक ही यूनियन में की जाती है। साथ ही सदस्यता सत्यापन से एरिया में यूनियन में सदस्यों की संख्या के वास्तविक आंकड़े भी सामने आ जाते हैं।बता दें कि जिस एरिया में सदस्यों की संख्या अधिक होती है, वे पुरजोर तरीके से कर्मचारियों के हितों के मुद्दे उठा पाते हैं। यहीं कारण है कि सदस्यता सत्यापन के समय विभिन्न श्रमिक संगठनों के एरिया पदाधिकारियों की सक्रियता नजर आती है।
बॉक्स
एरिया में अलग अलग तिथि में होगा सत्यापन
सत्यापन दिवस की तिथि 28 से 30 जुलाई तक एक से अधिक यूनियन में कर्मचारी सदस्य न हो इसके लिए एसईसीएल गेवरा एरिया में सदस्यता सत्यापन का कार्य 26 जुलाई और 27 जुलाई होगा। जबकि एसईसीएल गेवरा परियोजना में 28 जुलाई से 30 जुलाई तक सत्यापन दिवस की तारीख तय की है। इसी तरह उक्त अवधि में रेस्ट या छुट्टी में रहने वाले कोयला कामगारों को राहत देते हुए 5 अगस्त व 6 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सत्यापन के लिए उपस्थित हो सकते हैं। कर्मचारियों को यूनियन में अपनी सदस्यता सत्यापन का एक मौका ही दिया जाएगा।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This