कर्मियों की समस्या दूर नहीं हुई तो गेट मीटिंग का अल्टीमेटम,छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ करेगा अधीक्षण अभियंता सिविल से पत्राचार
कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ द्वारा बिजली कर्मियों के साथ आउटसोर्सिंग व अनियमित मजदूरों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। प्रबंधन के उच्च अफसरों के समक्ष निराकरण की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई।
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की बैठक कार्यालय आवास कमांक ह्रष्ट/64 सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व में आयोजित हुई, जिसमें उत्पादन कंपनी के अंतर्गत सिविल में कार्यरत आउटसोर्सिंग, अनियमित मजदूरों के पीएफ राशि, ईएसआईसी, मेडिकल कार्ड, हाजिरी कार्ड, कालोनी में व्याप्त अवैध आवास कब्जा, सडक़ मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई, असमाजिक गतिविधियों सहित अन्यअसुविधा में सुधार हेतु विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा उपरांत अधीक्षण अभियंता सिविल को पत्राचार करने व मांग पूरी न होने पर गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अनियमित मजदूरों के अध्यक्ष नवरतन बरेठ, उत्पादन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस खूंटे, उपाध्यक्ष जीपी राजवाड़े, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा साहू, सचिव लोचन दास, ठेका मजदूरों में तिहारु दास, गीतराम, विजय पाटले, संतोष दास, रामदास, कार्तिक राम व वितरण इकाई के सचिव यशवन्त राठौर उपस्थित रहे।