कर्मियों को चार्ज एलाउंस के शीघ्र भुगतान की मांग
कोरबा। कोयला मजदूर सभा एचएमएस के द्वारा एसईसीएल मुख्यालय को पत्र लिखकर कंपनी के कोयला खदानों में काम करने वाले माइनिंग सरदार व ओवरमैन के लिए एक घंटे का चार्ज एलाउंस शीघ्र भुगतान करने की मांग की है। कोयला मजदूर सभा एचएमएस के महामंत्री नाथूलाल पांडेय द्वारा इस संबंध में एसईसीएल प्रबंधन को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि माइनिंग सरदार और ओवरमैन के लिए यह मांग माइनिंग नियमों के तहत की गई है। संगठन के अनुसार 12 फरवरी कंपनी स्तरीय औद्योगिक संबंध वार्ता हुई थी। जिसमें यह सहमति बनी थी कि माइनिंग सरदारों एवं ओवरमैन को नियमों के अनुसार एक घंटे का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा, लेकिन इसके बाद भी संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा इस आदेश को लागू नहीं किया गया है। जिससे श्रमिकों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कुछ क्षेत्रों में भुगतान के बाद इस पर फिर रोक लगा दी गई। प्रबंधन से मांग की गई है कि तत्काल आदेश जारी कर श्रमिकों को लंबित एक घंटे के चार्ज एलाउंस का भुगतान किया जाए। नाथूलाल पांडे ने चेतावनी दी है कि यदि बैठक में लिए गए आदेशों को शीघ्र लागू नहीं किया जाता है तो श्रमिकों में असंतोष व आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।