Friday, January 23, 2026

कांग्रेसियों ने उपवास रखकर किया विरोध प्रदर्शन

Must Read

कोरबा। रविवार को कोतवाली के सामने स्थित राष्?ट्रपिता महात्?मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष सुबह 10 बजे से कांग्रेसियों ने उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिला शहर अध्?यक्ष मुकेश राठौर ने बताया कि महात्?मा गांधी राष्?ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम व्?ही बी जी राम जी किये जाने के विरोध में गांधी चौक पर उपवास रखते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया। ग्रामीण अध्?यक्ष मनोज चौहान ने बताया कि एआईसीसी के निर्देश पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत् 10 जनवरी को प्रेस वार्ता, 11 जनवरी को उपवास, 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्?तर पर चौपाल एवं जनसंपर्क, 30 जनवरी को वार्ड स्?तर पर धरना प्रदर्शन, 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्?तरीय मनरेगा बचाओ धरना, 7 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्?य स्?तरीय विधानसभा घेराव तथा 16 जनवरी से 25 फरवरी तक एआईसीसी रैली का कार्यक्रम आयोजित है। प्रदर्शन में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, इंटक, पार्षद, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्?ठ, अजा प्रकोष्?ठ, अजजा प्रकोष्?ठ, ब्?लॉक, मंडल, जोन, वार्ड, बूथ कमेटी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This