कांग्रेस अजा विभाग पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री से की मुलाकात, पदाधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की चर्चा
कोरबा। नगरीय प्रशासन श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया का जिले के प्रभारी मंत्री बनाने के बाद एक दिवसीय कोरबा प्रवास हुआ। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी व सदस्यों ने सर्किट हाउस में मंत्री शिव डहरिया व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग राजकुमार आंचल का स्वागत किया है। अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुर्रे के नेतृत्व में संगठन ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी। संगठन के द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी संगठन के द्वारा पूरी निष्ठा के साथ काम करेगा। प्रभारी मंत्री के स्वागत के अवसर पर जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुर्रे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमलेश कुर्रे, जया लहरे ग्रामीण जिला अध्यक्ष, किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य रवि खूंटे, अ.जा विभाग महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पात्रे, जिला अजा उपाध्यक्ष दीपक टण्डन, छत्रपाल कुर्रे, मोहन लदरे, विजय अनंत, सीमा कुर्रे, त्रिवेणी मिरी, सोमनाथ टण्डन, रामकुमार माधुर, लखन कठोतिया, मोहन लदरे, गणेश खुटे, मुन्ना नायर, गोपाल कुर्रे, बृजमोहन दिवाकर, अविनाश बंजारे, संगीता जांगड़े, अंजू, कुमारी रत्नाकर गीता सारथी सहित अनुसूचित जाति विभाग कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी उमेश डहरिया ने दी।