कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ग्रामीण अध्यक्ष बने आबिद
कोरबा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा पूरे प्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। इसी कड़ी में कोरबा जिला अल्पसंख्यक ग्रामीण अध्यक्ष के पद पर प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राईन ने प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आमीन मेमन की अनुशंसा पर राजीव मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी के सहमति से मोहम्मद आबिद अख्तर को नियुक्त किया है। आबिद की नियुक्ति से अल्पसंख्यकों में काफी हर्ष है। निश्चित ही इनकी नियुक्ति से कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कोरबा जिला में मजबूती मिलेगी। आबिद का कहना है कि पार्टी संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे।