Monday, July 7, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह ने बेला में किया जनसंपर्क

Must Read

कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह ने बेला में किया जनसंपर्क


कोरबा। कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग का विकास हुआ है। इस बार भी कांग्रेस ने इसमें इजाफा करते हुए जनहितकारी योजनाओं का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। किसान, मजदूर, महिला, विद्यार्थी, युवा, बुजुर्ग सहित हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने घोषणा की है। जिस तरह पिछले चुनाव में जीतने के साथ ही वादा निभाना शुरू किया था उसी क्रम में इस बार भी कांग्रेस जनहित कार्य घोषणाओं को अमल में लाने का काम करेगी।
उक्त बातें रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया ने ग्राम बेला में जनसंपर्क के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्राम बेला में जनसंपर्क अभियान के दौरान अपने देवतुल्य मतदाताओं से मिला। साथ में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे। श्री राठिया ने समस्त कार्यकर्ताओं और मतदाताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This