Saturday, July 26, 2025

कार की टक्कर से बाइक सवार दो घायल

Must Read

कार की टक्कर से बाइक सवार दो घायल

बालकोनगर क्षेत्र के सेक्टर-7 मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सेक्टर-7 बालकोनगर में रहने वाला राजकुमार राठौर बाइक पर सवार होकर दोस्त तिरथ प्रसाद योग के साथ मंदिर गया था। यहां से दोस्त को छोड़ने के लिए जा रहे थे। सेक्टर-7 मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर गए। दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजकुमार के पुत्र हिमांशु राठौर ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।

Loading

Latest News

रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा नाला का बढ़ा जलस्तर

रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा नाला का बढ़ा जलस्तर कोरबा। जिले के करतला विकासखंड के...

More Articles Like This