Sunday, July 6, 2025

कालेजों में 10 सितंबर तक होंगे एडमिशन

Must Read

कालेजों में 10 सितंबर तक होंगे एडमिशन

कोरबा। राज्य के कॉलेजों में यूजी व पीजी की खाली सीटों में अब 10 सितंबर तक एडमिशन होंगे। प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई है। पहले एडमिशन के लिए आखिरी तारीख 14 अगस्त थी। कालेजों में खाली सीटों की संख्या काफी अधिक है। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई है। नए आदेश के बाद अब 24 अगस्त से फिर से दाखिले शुरू हो जाएंगे। प्राचार्य स्तर पर 31 अगस्त तक और कुलपति की अनुमति से 10 सितंबर तक एडमिशन दिए जाएंगे। अटल यूनिवर्सिटी बिलासपुर के कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर की करीब 31 हजार सीटें हैं। यहां भी 10 हजार से अधिक सीटें बची हैं। खाली सीटों में संबंधित कॉलेज ऑफलाइन प्रवेश दे सकेंगे। आवेदन के अनुसार कॉलेजों को मेरिट लिस्ट जारी की जाती थी। इसके आधार पर ही कॉलेजों ने प्रवेश दिया। अब जिस कोर्स की सीटें खाली हैं, वहां पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर कॉलेज प्रवेश दे सकेंगे।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This