Sunday, July 6, 2025

काशी विश्वनाथ मंदिर में शहर के सराफा व्यवसायी की चेन पार

Must Read

काशी विश्वनाथ मंदिर में शहर के सराफा व्यवसायी की चेन पार

कोरबा। महाशिवरात्रि को वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ के मंदिर में लाखों लोगों ने अपने आराध्य देव के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की भीड़ में जेवरातों की चोरी करने वाले भी शामिल थे। इन्हीं में से एक गिरोह ने कोरबा निवासी और सोने चांदी के व्यापारी जगदीश सोनी की लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत की सोने की चेन उड़ा ली। जगदीश सोनी को जैसे ही चेन चोरी का एहसास हुआ, उन्होंने पीछे पलट कर छिनतई करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकडऩे का प्रयास किया। पुरुष तो भाग निकला लेकिन एक महिला पकड़ में आ गई। परिवार के अन्य सदस्यों के हवाले इस महिला को करने के बाद जगदीश सोनी पुलिस चौकी में सूचना देने गए इसी बीच वह महिला भी अपना हाथ छुड़ाकर भाग निकली।चोर गिरोह की एक अन्य महिला को फिर से जगदीश ने पकड़ लिया और जगदीश ने उसे द्वारिका से समीप स्थित चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।जगदीश सोनी ने बताया कि कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद जब पुलिस कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी कमरे में देखा गया तो पाया गया की 8 से 9 लोगों का गिरोह यहां चोरी करने के काम में लगा हुआ था।जगदीश सोनी ने बताया कि बड़ी संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और आसपास चोरों के गिरोह सक्रिय हैं। उन्होंने न जाने कितने मोबाइल और सोने की चेन की चोरी की है । प्रभावित लोग थाना व पुलिस चौकी पहुंचते हैं तो उनसे कहा जाता है कि आप लिखित में शिकायत दे दें क्योंकि अधिकांश लोग दूर दराज से दर्शन के लिए आते हैं। इसका लाभ पुलिस कर्मचारी भी लेते हैं। उन्हें पता है कि ज्यादा देर तक प्रार्थी पक्ष बनारस में नहीं रह सकेगा इसलिए जांच के नाम पर शिकायत को अपने पास रख लिया जाता है और फिर प्रार्थी थक हार कर जब वापस लौट जाता है। जगदीश ने बताया कि उन्होंने काफी प्रयास किया तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई लेकिन चोर गिरोह की एक महिला को पुलिस के हवाले कर दिए जाने के बाद भी उनकी चोरी गई चेन को बरामद न किया जाना दर्शाता है कि चोर गिरोह के हौंसले बुलंद हैं।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This