कोरबा। चिकनीपाली में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव में समीप एक कुएं से अजीबोगरीब आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। कुआं में एक, दो नही बल्कि छह जंगली सुअर तैर रहे थे, जिनमें तीन शावक के अलावा एक मादा व दो नर सुअर शामिल थे। जिन्हें बाहर निकालने वन विभाग को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर सभी सुअरों को न सिर्फ सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि उन्हें रहवास क्षेत्र में छोड़ दिया है। कोरबा वनमंडल में करतला वन परिक्षेत्र के बरपाली सर्किल अंतर्गत ग्राम चिकनीपाली स्थित है, जहां कक्ष क्रमांक ओए 1491 के राजस्व क्षेत्र में कुएं का निर्माण कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण कुएं की ओर गए हुए थे। इसी दौरान उन्हें अजीब आवाज सुनाई दी। कुएं के पानी से किसी के तैरने की आवाज सुनी। ग्रामीणों ने उत्सुकतावश मौके पर जाकर देखा तो कुएं में जंगली सुअर तैरते मिले। यह खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने वन अफसरों को मामले की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ प्रेमलता यादव ने वन्यजीवों को सुरक्षित कुएं से निकालने दिशा निर्देश जारी कर दिए। उनके निर्देश पर एसडीओ दक्षिण सूर्यकांत सोनी व सहायक वन संरक्षक (प्रशिक्षु) तथा वन परिक्षेत्राधिकारी करतला अर्चना पैकरा के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो कुएं में कुल छह जंगली सुअर गिरे थे, जिनमें तीन शावक, एक मादा व दो नर जंगली सुअर शामिल थे। जंगली सुअर का झुंड बम्हनीन पहाड़ से उतरकर आबादी क्षेत्र में आया था। यह झुंड गांव में जाने से पहले कुएं में गिर गया था। जंगली सुअरों को सामान्य तरीके से निकालना संभव नही था। लिहाजा वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने कुएं में गिरे जंगली सुअरों को रस्सी की मदद से एक एक कर बाहर निकाला, इसके साथ ही उन्हें रहवास क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया। यह पहला मौका है, जब एक साथ छह जंगल सुअर कुएं में गिरे और रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई। यह सबकुछ वन विभाग द्वारा जंगल, वन्यजीव की सुरक्षा के लिए गांवों में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की वजह से संभव हो सका है। ग्रामीण जल, जंगल व जमीन के साथ साथ वन्यप्राणियों की सुरक्षा को लेकर आगे आ रहे हैं। बहरहाल चिकनीपाली में चलाए गए रेस्क्यू में प्रमुख रूप से रेंजर रघुनाथ सिंह राठिया के अलावा बीरेश कुमार शुक्ला वनक्षेत्रपाल, बीएफओ प्रतीक तिवारी, कपिल कुमार कंवर व विजयेंद्र कुमार नेटी सहित अन्य शामिल थे।
![]()

