कोरबा। जिले के कुदमुरा रेंज में दो दंतैल हाथियों ने बीती रात दस्तक दे दिया है, जबकि करतला रेंज के सेंन्द्रीपाली गांव में एक दंतैल हाथी अभी भी विचरण कर रहा है। दंतैल हाथियों के आगमन की सूचना मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया है तथा हाथियों की निगरानी करने के साथ गीतकुंवारी व आसपास के क्षेत्रों में मुनादी करने का काम शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों को धरमजयगढ़ रेंज से दंतैल हाथियों के आने की जानकारी देते हुए उनसे कहा जा रहा है कि हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल की ओर न जाए बल्कि अपने अपने घरों में सुरक्षित रहे। उधर कटघोरा वन मंडल में 53 हाथी अभी भी सक्रिय है। हाथियों का यह दल जटगा रेंज में पिछले कई दिनों से डेरा डाले हुए है। हाथियों को क्षेत्र में पर्याप्त चारा व पानी मिलने के कारण यहां का वातावरण भा गया है तथा इसे अपना बसेरा बना लिया है। हाथी दिन भर विश्राम करने के बाद शाम को निकलते हैं और जंगल में चारा चरने के बाद वापस इसी स्थान पर सुबह होने से पहले पहुंच जाते हैं और विश्राम करने लगते हैं।
![]()

