Monday, July 7, 2025

कुदमुरा रेंज में 45 हाथियों के विचरण से दहशत, निगरानी में जुटा वन अमला, ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की हिदायत

Must Read

कुदमुरा रेंज में 45 हाथियों के विचरण से दहशत, निगरानी में जुटा वन अमला, ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की हिदायत

कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में 45 हाथी पांच अलग-अलग स्थानों पर झुंड बनाकर विचरण कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण दहशत के में हैं। बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण करने से वन विभाग को भी निगरानी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने ताकीद कर रहे हैंद्य
वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में 45 हाथी पांच अलग-अलग स्थानों पर झुंड बनाकर विचरण कर रहे हैं जिससे ग्रामीण दहशत के में हैं। बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण करने से वन विभाग को भी निगरानी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हाथियों की मौजूदगी वाले व आसपास के ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीणों को लगातार सतर्क कर रहे हैं। इस कार्य में ड्रोन कैमरे के अलावा मैदानी अमले की मदद ली जा रही है जो हाथियों की हर गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों को दे रहे हैं। हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचते ही वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ हाथियों को खदेडने की कोशिश में लग जाते हैं जिससे अब तक बड़ा नुकसान हाथी नहीं पहुंचा पाए हैं।वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन दिनों रेंज के कुदमुरा परिसर में 35 हाथी दो अलग-अलग झुंडों में सक्रिय हैं जबकि 8 हाथी चचिया परिसर तथा एक-एक लोनर गुरमा व कलमीटिकरा में डेरा डालकर वन विभाग व ग्रामीणों की चिंता बढ़ाए हुए हैं।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This