Friday, July 18, 2025

कुदुरमाल पुल के निचले हिस्से में आई दरार, कई स्थानों से रेलिंग क्षतिग्रस्त, हादसे का खतरा

Must Read

कुदुरमाल पुल के निचले हिस्से में आई दरार, कई स्थानों से रेलिंग क्षतिग्रस्त, हादसे का खतरा

कोरबा। कुदुरमाल के पास हसदेव नदी पर बने पुल की हालत दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है। पुल के नीचे हिस्से में दरार आ गई है और रेलिंग कई जगह से टूट चुकी है। इसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। पुल कोरबा जिले को चांपा, कनकी, सीपत, पंतोरा और बलौदा-बिलासपुर समेत कई क्षेत्रों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। रोजाना कोयला लोडेड भारी वाहनों, चारपहिया वाहनों और मोटरसाइकिलों की आवाजाही होती है। पुल की खस्ताहाली के बावजूद अब तक मरम्मत के प्रयास नहीं किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलिंग टूटी होने से खासकर रात के समय दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। यदि कोई वाहन अनियंत्रित हुआ तो सीधे नदी में गिर सकता है। कुदुरमाल और उरगा सहित आसपास गांवों के लोगों के लिए यह पुल मुख्य संपर्क मार्ग है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुल की दरार और टूटी रेलिंग की तुरंत मरम्मत कराई जाए ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

Loading

Latest News

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए धराया

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते...

More Articles Like This