Tuesday, July 8, 2025

कुसमुंडा में चोरी कर आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी हुआ होम थिएटर को पुलिस ने किया बरामद

Must Read

कुसमुंडा में चोरी कर आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी हुआ होम थिएटर को पुलिस ने किया बरामद

 

कोरबा। कुसमुंडा में चोरी कर माकन मे आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से चोरी हुआ होम थिएटर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 42/2025, धारा 331, 305, 326(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना कुसमुंडा क्षेत्र में चोरी व आगजनी की गंभीर घटना सामने आई थी। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करने तथा उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। प्रार्थी दिनेश कुमार भारती, निवासी क्वार्टर नंबर एम-1194, आदर्शनगर 16 जनवरी 2025 को अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में गए थे। 23 फरवरी की सुबह 8बजे जब वे अपने चाचा के घर से कुसमुंडा लौट रहे थे, तभी घर की देखभाल के लिए चाबी दिए गए आयुष राजपूत ने फोन पर सूचना दी कि क्वार्टर से धुआं निकल रहा है। जब उसने ताला खोलकर अंदर देखा, तो पाया कि कमरे में आग लगी हुई थी और सामान जल रहा था। उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। चोरों ने घर की पिछली दीवार तोड़कर प्रवेश किया और चोरी के बाद सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी, जिससे लगभग 30 से 40,000 की क्षति हुई। मामले में आरोपी संदीप पाटले को गिरफ्तार किया गया। जिसने पुरानी रंजिश के चलते चोरी व आगजनी करना स्वीकार किया। चोरी किया गया सामान जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। कार्रवाई में निरीक्षक रुपक शर्मा, प्रधान आरक्षक रंजन देवांगन, आरक्षक संजय तिवारी और खगेश्वर साहू की अहम भूमिका रही।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This